जबलपुर : राज्य शासन द्वारा अलर्ट जारी किये जाने के बाद जिला प्रशासन बर्ड-फ्लू को लेकर सतर्क हो गया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पशु चिकित्सा विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को बर्ड फ्लू को लेकर हर स्तर पर सावधानियां बरतने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही उन्होंने नर्मदा नदी के घाटों, किनारों और बरगी जलाशय पर विशेष नज़र रखने कहा है जहां प्रवासी पक्षियों का आगमन ज्यादा होता है।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जहां भी मृत पक्षी दिखाई दे तुरंत उनके सेम्पल लेकर भोपाल स्थित प्रयोगशाला परीक्षण के लिये भेजे जाये। श्री शर्मा ने बताया कि जिले में बर्ड फ्लू की रोकथाम एवं नियंत्रण के मद्देनजर जिलों में रैपिड रिस्पांस टीम भी बनाई गई है जो सूचना मिलते ही तुरंत संबंधित स्थान पर पहुचेंगी और मृत पक्षी का सेम्पल लेगी।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि फिलहाल जबलपुर में बर्ड फ्लू से संक्रमण जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है। यदि ऐसी स्थिति आती है तो उससे निपटने प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।