लड़के का दोस्त होना बताते हुये लिपट कर जेबकटी करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार चुराये हुये 16 हजार रूपयों में से नगदी 11 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक्टीवा जप्त
जबलपुर | थाना कोतवाली में दिनांक 9-1-21 की रात लगभग 8 बजे सत्यप्रकाश नामदेव उम्र 61 वर्ष निवासी गढ़ाफाटक शंकर घी भंडार के सामने रानीताल रोड ने रिपेार्ट दर्ज करायी कि वह सिलाई का काम करता है दिनांक 8-1-21 की रात्रि लगभग 10 बजे बड़े महावीर मंदिर मेें दर्शन कर बड़े फुहारा श्री शॅाप कपड़े दुकान के सामने फल ले रहा था उसी समय एक एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एससी 1689 में 2 अज्ञात व्यक्ति उसके पास आये एक एक्टिवा में बैठा रहा तथा दूसरा व्यक्ति पास आकर अपना नाम अरूण जाट बताते हुये उसके लड़के का दोस्त होना बताया एवं उसके पैर पड़ कर आशीर्वाद देने को कहते हुये उसे ऊपर उठा लिया एवं उसके दोनों जेब में हाथ फैरते हुये, चाचा मैं जा रहा हूं कहते हुये जल्दी से एक्टिवा में बैठ गये ओर दोनों तेजी से भाग गये, दोनों के जाने के बाद देखा तो उसके पेंट के सामने वाले जेब में रखी पन्नी जिसमें 16 हजार रूपये तथा उसका एवं उसकी पत्नी का आधारकार्ड एवं परिचय पत्र था, नहीं मिली । अरूण जाट उसकी जेब से पन्नी जिसमें 16 हजार रूपये तथा परिचय पत्र थे चोरी कर ले गया है एक्टिवा में बैठा व्यक्ति लम्बा सांवला पतला था एवं जो उससे लिपटा था वह व्यक्ति तगड़ा गोरा लम्बा गोल चेहरे का जैकेट पहने था चोरी होने के बाद वह लगातार उक्त एक्टिवा सवार दोनों व्यक्तियों की तलाश पतासाजी कर रहा था, उसे पता चला कि अरूण जाट, घमापुर कंजड मोहल्ले का एवं दूसरा व्यक्ति मुन्ना उर्फ शकील बाबा टोला राजा डेरी के पास के रहने वाले है। वह तथा उसका बेटा नितिन, अरूण जाट के घर पता करते हुये जा रहे थे , जैसे ही मोहल्ले मे पहुचे तभी अरूण जाट हमें देखकर भाग गया, एक्टीवा अरूण जाट की ही है, यह भी ज्ञात हुआ कि दोनो इसी प्रकार की घटना करते है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र तलाश कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर लगायी गयी , गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये अरूण जाट उम्र 40 वर्ष निवासी कंजड मोहल्ला बेलबाग एवं मुन्ना उर्फ शकील 44 वर्ष निवासी बाबा टोला राजा डेरी के पास को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ कर चुराये हुये रूपयो में से नगदी 11 हजार रूपये , अधार कार्ड एवं परिचय पत्र तथा घटना में प्रयुक्त एक्टीवा एमपी 20 एससी 1689 जप्त करते हुये और भी वारदातों मे पूछताछ की जा रही है।दोनों आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक संतराम बागरी, भोजराज सिंह, प्रधान आरक्षक विष्णु पाण्डे, आरक्षक अरविंद, प्रधान आरक्षक चालक सुदेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।