हाउसिंग बोर्ड से वसूले 6.83 करोड़ रुपये
रांझी तहसील ने किया लक्ष्य से दो गुना अधिक राजस्व संग्रहित
जबलपुर - राजस्व वसूली में तेजी लाने के कलेक्टर श्री IAS Karmveer Sharma द्वारा दिये गये निर्देशानुसार राजस्व विभाग के अमले ने आज हाउसिंग बोर्ड से ओमती स्थित करीब 2 एकड़ भूमि के डायवर्सन शुल्क के रूप में 6 करोड़ 83 लाख रुपये की राशि वसूल की है। हाउसिंग बोर्ड इस भूमि पर कामर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण कर रहा है। भूमि के डायवर्सन शुल्क की राशि का चेक हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने आज अपर कलेक्टर सन्दीप जी आर को सौंपा। ज्ञात हो कि तहसीलदार रांझी द्वारा हाउसिंग बोर्ड को डायवर्सन शुल्क चुकाने के लिये नोटिस जारी किया गया था। तहसीलदार रांझी प्रदीप मिश्रा के अनुसार हाउसिंग बोर्ड द्वारा डायवर्सन शुल्क की जमा की गई इस राशि के बाद रांझी तहसील द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 11 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व वसूल किया जा चुका है। यह इसके वार्षिक लक्ष्य से दो गुने से भी अधिक है। रांझी तहसील को चालू वित्तीय वर्ष में 5 करोड़ रुपये राजस्व वसूलने का लक्ष्य दिया गया था।