अवेैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अवेैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब जप्त

 अवेैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब जप्त , कच्ची शराब उतारने हेतु तैयार किया हुआ लगभग 125 लीटर लाहन एवं उपकरण किये गये नष्ट




 जबलपुर| थाना चरगवाॅ को पुलिस द्वारा अवेैध शराब की तस्करी में लिप्त 1 आरोपी को गिरफ्तार 60 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये कच्ची शराब उतारने हेतु तैयार किया हुआ लगभग 125 लीटर लाहन एवं उपकरण नष्ट किये गये है।

                  थाना प्रभारी चरगवाॅ रीतेश पाण्डे ने बताया कि आज दिनाॅक 20-1-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कटोरी में सनेर नदी पुल के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक के कुप्पों में कच्ची शराब भरकर बेचने के लिये बैठा हुआ है, सूचना पर तत्काल घेराबंदी करते हुये दबिश दी गयी, पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ पर अपना नाम प्रदीप भलावी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कटोरी बताया, पास में रखे हुये कुप्पों की तलाशी ली गयी तो दोनो कुप्पों में 30-30 लीटर कच्ची शराब भरकर रखे हुये मिला, पूछताछ पर अपने घर पर शराब उतारना बताया, घर पर दबिश दी गयी तो  घर के आंगन  में 7 कुप्पों में लगभग सवा सौ लीटर लाहन कच्ची शराब उतारने हेतु रखा मिला,  लाहन एवं शराब उतारने के बर्तन नष्ट करते हुये , 60 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आरोपी प्रदीप भलावी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।