थाना घमापुर पुलिस की कार्यवाही अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 5 आरोपी गिरफ्तार, 300 पाव अंग्रेजी शराब एवं 247 लीटर कच्ची जहरीली शराब जप्त तथा 100 लीटर लाहन किया गया नष्ट
जबलपुर | थाना घमापुर पुलिस द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर झण्डा चौक हनुमान टोरिया में दबिश देकर हनुमान टोरिया निवासी विजय पिता शवप्रसाद चौधरी उम्र 34 वर्ष के कब्जे से घर में छिपाकर बेचने हेतु रखी 300 पाव अंग्रेजी गोवा शराब कीमती 30 हजार रूपये की एवं कुचबंधिया मोहल्ला में दबिश देकर राजा पिता रमेश कुचबंधिया उम्र 30 वर्ष निवासी कुचबंधिया मोहल्ला को 62 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये 100 लीटर लाहन को नष्ट किया गया है वहीं चांदमारी कुचबंधिया मोहल्ला में दबिश देकर देवा काछी पिता रामजी काछी उम्र 20 वर्ष निवासी साहू मोहल्ला घमापुर को 60 लीटर कच्ची शराब एवं आनंद पिता जोसफ उम्र 50 वर्ष निवासी गंदी बस्ती शोभापुर को 65 लीटर कच्ची शराब तथा चांदमारी टैस्टिंग रोड पुल के पास दबिश देकर राजकुमार कुकरेजा पिता दया राम कुकरेजा उम्र 40 वर्ष को 60 लीटर कच्ची शराब जिससे काफी तीक्ष्ण गंध आ रही थी मानव के पीने के लिये अनुपयुक्त थी को जप्त करते हुये विजय चौधरी एवं देवा काछी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं राजा कुचबंधिया, आनंद जोसफ, राजकुमार कुकरेजा के विरूद्ध 34(2) एवं 49ए आबकारी एक्ट के तहत थाना घमापुर में कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका - उक्त आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी घमापुर दिलीप श्रीवास्तव , प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह, राजेन्द्र शर्मा, आरक्षक संजीव सिंह, प्रदीप नायक, राकेश पाण्डे, राजकुमार क्षिरा, सूरज सिंह , सुनील पटेल, रवि पंचेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।