47 हजार रूपये के 3 लाख 50 हजार रूपये मांगने वाला सूदखोर गिरफ्तार
जबलपुर | थाना रांझी में आज दिनाॅक 8-1-21 को पूनम राय मांझी उम्र 42 वर्ष निवासी सचिन प्रिंटिंग प्रेस के पास मद्रास लाइन रांझी ने लिखित शिकायत की कि वह गृह कार्य करती है, उसके पति पनागर मे ढाबा मे काम करते है । उसके पति की बर्ष 2018 में तबियत खराब हो गई थी, पति की तबियत खराब होने पर मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी पैसो की आवश्यकता थी तब गुलाब सिंह राजपूत जो पूर्व में उसके पति के साथ काम करता था ने कहा कि आप मुझसे पैसा उधार ले लो जब स्थिति अच्छी हो जाये तो वापिस कर देना , वर्ष 2018 मे थोड़ा थोड़ा करके गुलाब सिंह राजपूत ने उसे 47 हजार रुपये उधार दिये थे , पति की तबियत अच्छी होने के बाद पति पनागर के एक ढाबेे में काम करने लगे थे सितम्बर के महिने मे गुलाब सिंह उसके घर बापूनगर आया ओर बोला कि तुम मुझसे पैसा लिये हो ओर मुझसे बात भी नही करती हो ओर मिलती भी नही हो, गुलाब सिंह की नीयत अच्छी नहीं लगी तो उसने पैसे एकट्ठा करके दिनॉक 1 अक्टूबर 2020 को गुलाब सिंह को नगद 50 हजार रुपये उसके घर मानेगाव तालाब के पास अपने पति एवं बच्चे के साथ जाकर वापिस कर दिये थे और अपने घर वापिस आ गई थी । दिनाक 4/1/2020 को गुलाब सिंह उसके घर आया ओर बोला कि मुझे 3 लाख 50 हजार रुपये ओैर चाहिये तो मैने कहा कि मैने आपको 47 हजार रुपये की जगह 50 हजार रुपये दे चुकी हूं ओर क्या चाहिये तो गुलाब सिंह कहने लगा कि मुझे अभी ब्याज सहित 3 लाख 50 हजार रुपये ओर चाहिये तू न तो मुझसे मिलती है न ही मुझसे बात करती है अगर मुझे 3 लाख 50 हजार रुपये नही देगी तो मै तेरे पति ओैर बच्चो का मर्डर करवा दूंगा, उसने गुलाब सिंह को कहा कि मै आपको इतना ब्याज नही दे सकती हूॅ तो गुलाब सिंह धमकाते हुये कहने लगा की मै तुम्हारा घर नीलाम करवा दूंगा और पूरे पैसे वसूल लूंगा, गालीगलोज करते हुये जान से मारने की धमकी देता है। आज करीब 2.30 बजे पुनः गुलाब सिंह उसके घर आया और उससे 3 लाख 50 हजार रूपये मांगने लगा कहने लगा कि मुझे ब्याज के पैसै चाहिये नही तो तेरे परिवार को जान से मरवा दूंगा। आये दिन की धमकियों से उसका पूरा परिवार भयभीत है। शिकायत पर धारा 294,506,384 भादवि एवं 3, 4 ऋणियों का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर अगम जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी इसरार मंसूरी द्वारा थाना प्रभारी रांझी आर.के. मालवीय के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये सूदखोर गुलाब सिंह उम्र 49 वर्ष निवासी मानेगाॅव रांझी को अभिरक्षा मे लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।