नकली घी तैयार कर बाजार में बेचने वाले गुप्ता पर पुलिस ने लगाया एन,एस,ए, की 420 की कार्रवाई । - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

नकली घी तैयार कर बाजार में बेचने वाले गुप्ता पर पुलिस ने लगाया एन,एस,ए, की 420 की कार्रवाई ।

 वनस्पति घी, सोयाबीन तेल, एवं घी के एसेंस से कृत्रिम देशी घी तैयार करने वाला  विजय कुमार गुप्ता एन.एस.ए. में गिरफ्तार



जबलपुर | थाना प्रभारी संजीवनी नगर भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि दिनाॅक 20-12-2020 को विजय कुमार गुप्ता पिता मिश्रीलाल गुप्ता भूकंप कालोनी महावीर नगर संजीवनी नगर जो कि कई वर्षो से शुद्ध घी के नाम पर व्यापार कर रहा था द्वारा  अपने घर पर सोयाबीन तेल, वनस्पति घी एवं एसेंस का प्रयोग कर देशी घी के नाम पर कृत्रिम घी तैयार करते हुये विक्रय कर आमजनों के साथ धोखाधड़ी कर बेईमानी एवं छल पूर्वक अवैध लाभ अर्जित करना पाये जाने पर विजय गुप्ता के विरूद्ध थाना संजीवनी नगर में अप.क्र. 424/2020 धारा 420,272 भादवि एवं, खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा .51,52,26 (2)(प्प्) का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया था ।


             पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा  विजय कुमार गुप्ता पिता स्व. मिश्रीलाल गुप्ता  द्वारा किये गये कृत्य को गम्भीरता से लेते हुये विजय कुमार गुप्ता के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण /अपराध गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर आलोक शर्मा के मार्ग दर्शन में विजय कुमार गुप्ता के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिला दण्डाधिकारी जबलपुर कर्मवीर शर्मा के द्वारा एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने आज दिनाॅक 14-1-2021 को जारी एनएसए के वारंट में विजय कुमार गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी भूकंप कालोनी महाबीर नगर संजीवनी नगर को गिरफ्तार किया गया है जिसे दिनाॅक 15-1-21 को केन्द्रीय जेल में निरूद्ध कराया जायेगा।