3 वाहन चोर गिरफ्तार चुराये हुये 3 दुपहिया वाहन कीमती 2 लाख रूपये के जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

3 वाहन चोर गिरफ्तार चुराये हुये 3 दुपहिया वाहन कीमती 2 लाख रूपये के जप्त


 थाना बेलबाग पुलिस की कार्यवाही,3 वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 3 दुपहिया वाहन कीमती 2 लाख रूपये के जप्त



जबलपुर | थाना प्रभारी  बेलबाग अरविंद चौबे केे नेतृत्व में गठित टीम को 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 3 दुपहिया वाहन कीमती 2 लाख रूपये के जप्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। थाना बेलबाग में आज दिनाॅक 7-1-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि माढोताल क्षेत्र के रहने वाले 3 व्यक्ति  बल्ली मार्केट मे बिना नम्बर की मोटर सायकिल लिये हुये बेचने की फिराक में खड़े है। सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के अनुसार खड़े रोशन झारिया पिता स्व. सुखदेव झारिया उम्र 28 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती माढोताल एवं दिलीप झारिया पिता नारायण झारिया उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती आई.टीआई माढोताल तथा राजा उर्फ नागेन्द्र दुबे पिता चंद्र कुमार दुबे उम्र 25 वर्ष निवासी कृष्णा नगर गोहलपुर को पकड़ा गया, कब्जे मे ली हुई बिना नम्बर की 1 एक्टीवा,  1 हीरो हाण्डा डीलक्स, एवं 1 हाॅण्डा सी.डी. 100  के सम्बंध में पूछताछ की गयी तो हाॅण्डा सी.डी 100 एसएस अघोरी बाबा मंदिर के पास से  एक्टिवा, दरोगाघाट ग्वारीघाट से चोरी करना स्वीकार किया। तीनों के विरूद्ध धारा 41(1-4)जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये वाहन स्वामियों की तलाश पतासाजी की जा रही है।3 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 3 दुपहिया वाहन कीमती 2 लाख रूपये के जप्त करने में थाना प्रभारी बेलबाग  अरविंद चौबे, सहायक उप निरीक्षक के एन राय, आरक्षक भूपेन्द्र सिंह, सुनील पारधी, दीपक मिश्रा, राजेश मातरे, मनीष सिंह की सराहनीय भूमिका रही।