विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा जुआं के फड़ पर छापा, 3 जुआंड़ी गिरफ्तार 25 हजार 200 रूपये जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा जुआं के फड़ पर छापा, 3 जुआंड़ी गिरफ्तार 25 हजार 200 रूपये जप्त


 जबलपुर |  अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह  बघेल  के मार्ग दर्शन में थाना गोसलपुर अंतर्गत क्राईम ब्रांच के द्वारा 3 जुआडियों को जुआं खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया। नगद 25 हजार 200 रूपये जप्त किये गये है।

आज दिनाॅक 6-1-2021 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हृदय नगर स्थित खेत की मेढ़ में कुछ जुआड़ी ताश पत्तों की हार जीत पर रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआं खेल रहे हैं, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं गोसलपुर की टीम द्वारा संयुक्त रूप से दबिश देते हुये शिवम साहू उम्र 22 वर्ष निवासी ठाकुर मोहल्ला गोसलपुर करतार सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम केवलारी गोसलपुर  हिमांशू परिहार, उम्र 22 वर्ष निवासी बरनू तिराहा गोसलपुर को जुआं खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया,  कब्जे से नगद 25 हजार 200 रूपये एवं ताश के 52 पत्ते जप्त करतेे हुये जुआंड़ियों के विरूद्ध थाना गोसलपुर में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। जुआंड़ियों को रंगे हाथ जुआं खेलते हुये पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आर.पी. बर्मन, राधेश्याम दुबे, आरक्षक अमीरचंद दुबे, ओम नारायण सिंह, आनंद तिवारी, महेन्द्र पटेल, रोहित द्विवेदी, मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही।