जबलपुर : उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कलेक्टर कर्म वीर शर्मा द्वारा कार्यवाही करने के दिये गये निर्देशानुसार आज मंगलवार को बोरिया खरीदी केंद्र से 60 क्विंटल तथा सरोंद खरीदी केंद्र से 230 क्विंटल अमानक धान जप्त की गई है । नायब तहसीलदार कटंगी आकाश दीप नामदेव द्वारा इन खरीदी केंद्रों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान की गई इस कार्यवाही में जप्त अमानक धान को सबंधित खरीदी केंद्र प्रभारी के सुपुर्द कर दिया गया है । कार्यवाही में राजस्व निरीक्षक दलगंजन यादव,मुकेश ठाकुर और पटवारी राजेन्द्र कोरी उपस्थित थे।