जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही
कबाड़ियों एवं माफियाओं के द्वारा लगभग 29 करोड़ रूपये की 35 हजार 500 वर्गफुट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर पक्की दुकान एंव गोदाम बाउड्री वाॅल के निर्माण को किया गया जमींदोज
जबलपुर : पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 02.01.2021 को कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में थाना अधारताल अंतर्गत खजरी खिरिया बायपास के पास लगभग 29 करोड़ की शासकीय भूमि 35 हजार 500 वर्गफुट पर अवैध कब्जा कर पक्की दुकान एवं गोदाम तथा बाउड्री वाॅल का निर्माण तथा नीव की प्लिंथ भरवाई गयी, थी को जमीदोज करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया है।
1- नजर अली द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 9 हजार वर्गफुट में 14 पक्की दुकानों का निर्माण,
2-रमजान मार्बल द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 3500 बर्गफुट में 26 दुकानेां का निर्माण,
3-नसीम कबाड़ी द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 2000 वर्गफुट में पक्की दुकान एवं गोदाम का निर्माण,
4-दीपक यादव द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 14 हजार 800 वर्ग फुट में नीव की प्लिंथ भरवाई गयी,
5-हाजी अली द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 5200 वर्ग फुट में बाउंड्री वाल का निर्माण
6-रियाज खान द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 1 हजार वर्ग फुट में बाउंड्री वाल का निर्माण,
कार्यवाही अभी जारी है, और भी अवैध कब्जों को चिन्हित किया गया है जिसको तोड़ा जा रहा है।विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तर अगम जैन, एस डी एम नमः शिवाय अजरिया, एस डी एम ऋषभ जैन, नगर पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी नगर पुलिस अधीक्षक आधारताल अशोक तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर आलोक शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी मोहम्मद इसरार मंसूरी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मधुकर चैकीकर, तहसीलदार श्री राजेश सिंह, तहसीलदार नीता कोरी, थाना प्रभारी अधारताल, माढोताल, पनागर, कोतवाली, घमापुर, खम्हरिया, गोराबाजार, बरेला , टू.आई.सी गोहलपुर, थाना बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी अतिरिक्त बल के साथ तथा अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद हैं ।