जबलपुर जिले में आज फिर मिले कोरोना मरीज 26 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए - Jai Bharat Express

main-logo-1

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

demo-image

जबलपुर जिले में आज फिर मिले कोरोना मरीज 26 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए

 

   

20200914_120946

जबलपुर जिले में आज कोरोना के 13 नये मरीज मिले वहीं अब तक कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 26 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए ।
FB_IMG_1611592639684

                                                                                     


जबलपुर | कोरोना से स्वस्थ होने पर सोमवार 24 जनवरी को 26 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 254 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 13 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 26 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 642 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 96.68 प्रतिशत हो गया है । कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 13 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 179 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 250 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 287 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 008 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।


Contact Form

Name

Email *

Message *

Contact Form

Name

Email *

Message *