जबलपुर | सोमवार 25 जनवरी को कोरोना पोजिटिव पाये गये व्यक्तियों में नट बाबा का मन्दिर उपरेनगंज निवासी 44 वर्षीय पुरूष, बापू नगर रांझी निवासी 78 वर्षीय पुरूष, वेटरनरी कॉलेज सिविल लाइन निवासी 35 वर्षीय महिला, पोलीपाथर निवासी 54 वर्षीय पुरूष, इंदिरा नगर व्हीएफजे सेक्टर वन निवासी 31 वर्षीय महिला, वार्ड नम्बर सात पाटन निवासी 21 वर्षीय युवती, मेडिकल कॉलेज सर्वेंट क्वार्टर निवासी 33 वर्षीय पुरूष, डॉ बराट रोड समदड़िया होटल निवासी 41 वर्षीय पुरूष, शास्त्री वार्ड निवासी 25 वर्षीय युवती, शक्ति नगर गुप्तेश्वर निवासी 26 वर्षीय युवती, गौतम जी की मढ़िया के पास गढा निवासी 58 वर्षीय पुरूष तथा कृष्णा सिटी करमेता रोड निवासी 40 वर्षीय महिला शामिल है ।