जबलपुर 24 घंटों के दौरान कोरोना पोजिटिव पाये गये संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर 24 घंटों के दौरान कोरोना पोजिटिव पाये गये संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है


 जबलपुर | बुधवार 20 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाये गये व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है । कोरोना संक्रमित पाये गये इन व्यक्तियों में खंडेलवाल कम्पाउंड घमापुर निवासी 36 वर्षीय पुरूष, व्हीकल सेक्टर वन निवासी 32 वर्षीय पुरूष, समदड़िया होटल बराट रोड निवासी 63 वर्षीय पुरूष,  सेकेंड फ्लोर अखिल्य अपॉर्टमेंट नेपियर टॉउन निवासी 25 वर्षीय युवती और 54 वर्षीय महिला, पिंडरई बाय पास रोड निवासी 45 वर्षीय महिला, सिहोरा के पास ग्राम कोड़ामकुरा टिकरिया निवासी 25 वर्षीय युवक, पावन भूमि निवासी 20 वर्षीय युवक, इंदिरा नगर निवासी 47 वर्षीय महिला, गढा निवासी 51 वर्षीय पुरूष, शक्ति नगर निवासी 41 वर्षीय पुरुष और 40 वर्षीय महिला, धनवन्तरी नगर निवासी 30 वर्षीय पुरूष, भैरों नगर शास्त्री नगर निवासी 30 वर्षीय पुरूष, कोतवाली थाना के पास निवासी 76 वर्षीय महिला, डीडी मार्केट नर्मदा गंज निवासी 45 वर्षीय पुरूष, तुलसी नगर रांझी निवासी 26 वर्षीय युवती तथा डुमना एयरपोर्ट रोड निवासी 24 वर्षीय युवक शामिल है ।