क्राईम ब्रांच एवं थाना संजीवनी नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही अनैतिक देह व्यापार के कृत्य में लिप्त 2 युवतियाॅ एवं 7 युवक पुलिस गिरफ्त में
जबलपुर | पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अनैतिक देह व्यापार के कृत्य में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभारी वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध गोपाल खाण्डेल के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक कैंट/अपराध भावना मरावी एवं थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमति भूमेश्वरी चौहान के द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर धनवंतरी नगर स्थित सागर कालोनी में दबिश देते हुये दो युवतियों एवं 7 युवकों को पकड़ा गया है सभी के विरूद्ध थाना संजीवनी नगर में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही की जा रही है।आज दिनाॅक 6-1-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि धनवंतरी नगर स्थित सागर कालोनी में गाडरवाड़ा निवासी विक्की उर्फ दीपेन्द्र विश्वकर्मा एवं होशंगाबाद निवासी प्रखर दुबे, बिलासपुर निवासी एक महिला का मकान किराये से लेकर लोगों से पैसा लेकर लड़कियां उपलब्ध कराते हैं सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के तहत नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुये नगर पुलिस अधीक्षक कैंट/अपराध भावना मरावी थाना प्रभारी संजीवनी नगर भूमेश्वरी चौहान के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना संजीवनी नगर स्टाफ को लेकर घेराबंदी कर दबिश देते हुये मुखबिर के बताये अनुसार सागर कालोनी स्थित मकान से 19 एवं 22 वर्षिय 2 युवतियों को तथा 7 युवक- विक्की उर्फ दीपेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी एसबीआई शाखा के सामने गाडरवाड़ा, प्रखर दुबे उर्फ शुभम पण्डित उम्र 24 वर्ष निवासी राधापुरम होशंगाबाद, अभिनय लोधी उम्र 29 वर्ष निवासी चंसोरिया कम्पाउंड, ऋषभ खरे उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती बिलहरी, अक्षय बर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी बढ़ई मोहल्ला दमोहनाका , नीलेश पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी चुंगी नाका माढोताल, अक्षय पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी बधैंया मोहल्ला गोहलपुर को पकड़ा गया, पूछताछ पर विक्की उर्फ दीपेन्द्र विश्वकर्मा एवं प्रखर दुबे जो कि आपस में दोस्त हैं के द्वारा पैसा लेकर लड़कियाँ उपलब्ध कराया जाना पाया जाने पर उपरोक्त सभी के विरूद्ध थाना संजीवनी नगर में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रखर दुबे उर्फ शुभम पण्डित जिला इंदौर के लसूडिया थाने से भी अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के प्रकरण में फरार होने की जानकारी लगने पर थाना लसूडिया से पता किया गया तो प्रखर दुबे के विरूद्ध थाना लसूडिया में अपराध क्रमांक 182/2020 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का पंजीबद्ध होना एवं उक्त प्रकरण में फरार होना बताया गया है।