जबलपुर | थाना हनुमानताल प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि दिनांक 9-1-21 की रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि राजा उर्फ बाबू सोनकर पिछले कई दिनों से अवैध शराब की तस्करी कर रहा है जो एक लाल रंग की स्कूटी एक्सिस से अपने एक साथी के साथ शराब अधिक मात्रा में लेकर बकरा मार्केट से निकलने वाला है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी रात्रि लगभग 11-30 बजे एक लाल रंग की स्कूटी एक्सिस में 2 लोग बकरा मार्केट से भानतलैया तरफ आते दिखे, जिन्हें नाकाबंदी कर रोका गया, नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम राजा उर्फ बाबू सोनकर उम्र 25 वर्ष निवासी पुरानी कलारी के पास बढ़ई मौहल्ला बेलबाग एवं पीछे बैठे युवक ने अर्जुन वंशकार उम्र 24 वर्ष निवासी बढ़ई मौहल्ला फूटाताल बताया, राजा उर्फ बाबू सोनकर वाहन मे सामने एक बोरी में 120 पाव देशी शराब एवं एवं डिक्की में 50 पाव देशी शराब तथा अर्जुन वंशकार पीछे टांगे एक पिट्ठू बैग में 70 पाव देशी शराब रखे मिला, शराब के सम्बंध में पूछने पर राजा उर्फ बाबू सोनकर ने स्वयं की शराब एवं स्वयं का वाहन होना बताते हुये अर्जुन वंशकार को सहयोगी के रूप में रखना बताया, दोनो से 320 पाव देशी शराब एवं एक बिना नम्बर की एक्सिस गाड़ी जप्त करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक दिनेश गौतम, आरक्षक रामजी पाण्डे, महेन्द्र बिस्ट, चंद्रभान, समरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।