2 सटोरिये पुलिस गिरफ्त में, सट्टा पट्टी एवं 24 हजार 660 रूपये एवं 3 मोबाइल जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

2 सटोरिये पुलिस गिरफ्त में, सट्टा पट्टी एवं 24 हजार 660 रूपये एवं 3 मोबाइल जप्त

 



जबलपुर | दिनाॅक 13-1-21 को क्राईम ब्रांच की टीम ने  विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर बिग बाजार के सामने बागडा दफाई के सामने दबिश देकर शंकर विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी पोलीपाथर ग्वारीघाट एवं बस स्टैण्ड पानी की टंकी के नीचे ग्वारीघाट मे दबिश देकर लक्ष्मण यादव उम्र 39 वर्ष निवासी दुर्गा कालोनी भटौली को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया, शंकर विश्वकर्मा से नगद 13 हजार 500 रूपये एवं 2 मोबाईल तथा सट्टा पट्टी तथा लक्ष्मण यादव से  11 हजार 160 रूपये एवं 1 मोबाईल तथा 1 कैलकुलेटर एवं सट्टा पट्टी इस प्रकार दोनों सटोरियों के कब्जे से नगद 24 हजार 660 रूपये, 3 मोबाईल, 1 कैलकुलटेर, तथा सट्टा पट्टी जप्त किया गया है।  थाना ग्वारीघाट में दोनों सटोरियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।  

उल्लेखनीय भूमिका- दो  सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार करने में  क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आर.पी. बर्मन, राधेश्याम दुबे, आरक्षक अमीरचंद दुबे, ओम नारायण सिंह, आनंद तिवारी, महेन्द्र पटेल, रोहित द्विवेदी, अमित, मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही।