माफिया की दुकानों को प्रशाशन ने किया नेस्तनाबूत - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

माफिया की दुकानों को प्रशाशन ने किया नेस्तनाबूत

 सिंधी कैम्प भान तलैया स्थित ग्राम गोहलपुर तहसील आधारताल अंतर्गत भूमि खसरा नम्बर 353 एवं 354 रकबा 0.747 हे. पर शराब एवं नशा माफिया शेखर सोनकर

जबलपुर :  माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर  कर्म वीर शर्मा  के निर्देश पर आज बुधवार को  जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम द्वारा सुबह शुरू की गई इस कार्यवाही में सिंधी कैम्प भानतलैया स्थित ग्राम गोहलपुर तहसील आधारताल अंतर्गत भूमि खसरा नम्बर 353 एवं 354 रकबा 0.747 हेक्टेयर भूमि पर शराब एवं नशा माफिया शेखर सोनकर का बिना अनुमति के अनाधिकृत रूप से निर्मित भवन व दुकान कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपये को ध्वस्त कर दिया गया । कार्यवाही एसडीएम आधारताल ऋषभ जैन के नेतृत्व में की गई । मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भी मौजूद हैं ।

        एसडीएम आधारताल ऋषभ जैन के मुताबिक कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार की जा रही इस कार्यवाही के तहत शेखर सोनकर के सिंधी केम्प क्षेत्र में ही स्थित दो अन्य अवैध निर्माणों पर भी आज कार्यवाही की जायेगी ।