मेरी मौत का जिम्मेदार प्रशासन है वीडियो ट्वीट कर लड़की ने काटी हाथ की नस वीडियो वायरल देखें वीडियो - Jai Bharat Express

main-logo-1

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

demo-image

मेरी मौत का जिम्मेदार प्रशासन है वीडियो ट्वीट कर लड़की ने काटी हाथ की नस वीडियो वायरल देखें वीडियो


 
 मध्य प्रदेश भोपाल  मेरी मौत का जिम्मेदार प्रशासन है, वीडियो ट्वीट कर लड़की ने काटी हाथ की नस
20201102_023832


किरण ने नस काटकर वीडियो ट्वीट किया इस ट्वीट में सीएम को भी टैग किया

20201102_035309

ट्विटर पर युवती के ट्वीट के बाद हरकत में आई पुलिस ने उसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचवाया


किरण राजपूत ने लिखा सुसाईड नोट 

20201102_024027

 
20201102_024047

20201102_024102

प्रशासन को बताया अपनी मौत का जिम्मेदार

पुलिस ने युवती को तत्काल पहुंचाया अस्पताल

पुलिस बोली शिकायत पर हो चुकी है कार्रवाई

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवती ने हाथ की नस काट कर सुसाइड करने की कोशिश की युवती ने हाथ की नस काटकर सुसाइड करने से पहले ट्विटर पर वीडियो ट्वीट किया इस वीडियो में किरण राजपूत नामक इस युवती ने सभी कागजात दिखाते हुए पुलिस पर अपने पिता के हत्यारों को बचाने और उनके मुताबिक चार्जशीट तैयार करने का आरोप लगाया है।

वीडियो में किरण ने कहा है कि अपने पिता के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए पिछले 6 महीने से मुख्यमंत्री के घर का चक्कर काटती रही मुख्यमंत्री के घर के बाहर से पुलिसकर्मी हमें भगा देते थे हमें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया युवती ने पुलिस पर अपने पिता के एक हत्यारे आरोपी से सांठगांठ कर उसे छोड़ने का आरोप लगाया है

किरण ने नस काटकर वीडियो को वायरल किया इस ट्वीट में CM को भी टैग किया TWITTER पर युवती के ट्वीट के बाद हरकत में आई पुलिस ने उसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचवाया इस संबंध में पुलिस का कहना है कि युवती की शिकायत पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है यह मामला भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का है किरण के पिता की कुछ महीने पहले ही हत्या हुई थी

20201102_023939

भोपाल के डीआईजी ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा है कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवती को हॉस्पिटल ले जाकर उपचार करवाया यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक पिछले केस में युवती की रिपोर्ट पर थाना गोविंदपुरा में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था सभी आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है चालान की कार्रवाई की जा चुकी है।



Contact Form

Name

Email *

Message *

Contact Form

Name

Email *

Message *