Traffic checking के दौरान पुलिस वाले पर ही चढ़ा दी कार वीडियो हो गया वायरल देखें वीडियो - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Traffic checking के दौरान पुलिस वाले पर ही चढ़ा दी कार वीडियो हो गया वायरल देखें वीडियो

 जबलपुर कैंट थाना सदर इलाके की घटना समय लगभग रात 1 बजे के आसपास देखें वीडियो 

मध्य प्रदेश : जबलपुर Traffic checking के दौरान एक पुलिस कर्मी को कार को हाँथ देकर रोकना काफी मंहगा पड़ा गया । जबलपुर में नियमों का उल्लंघन करने पर एक कार चालक को रोका गया, तो उसने ट्रैफिक पुलिसवाले को बोनट पर लटकाकर कार चला दी, जैसे ही पुलिसकर्मी ने हाँथ देकर कार को रोकने के लिए कहा तो कारचालक ने कार रोकने के बजाय उसे आगे बढ़ा दी। मामला केंट थाना क्षेत्र का है जहाँ पर 26 अक्टूबर की रात करीब  1 बजे एसआई गौरीशंकर यादव ने चालक से कार पार्क करने को  कहा और सामने जाकर कार की व नंबर प्लेट की फोटो खींचने लगे तभी अचानक से कार चालक ने एसआई को कुचलने का प्रयास करते हुए कार को तेजी से आगें बढ़ा दिया एसआई खुद को बचाने के लिए कार के बोनट पर चढ़ गए और चालक तेजी से कार चलाते हुए यादगार चौक की तरफ भागने लगा बोनट पर सवार एसआई गौरीशंकर यादव करीब 200 मीटर दूर यादगार चौक तक वह कार के बोनट पर अपनी पकड़ बनाए रहे। यादगार चौक पहुंचने पर

कार चालक ने एकदम से कार को ब्रेक लगाया जिससे एसआई यादव सड़क पर आकर गिर गए और कार चालक गन तिराहे की ओर तेजी से भाग गया। घटना में एसआई गौरीशंकर यादव को हाथ, पैर में चोट लगी है वर्दी भी फट गई और हाथ में पहनी घड़ी भी टूट गई है, केंट क्षेत्र  टीआई विजय तिवारी ने बताया कि सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 17 सीए 5040 कार चालक के खिलाफ धारा 353, 332,279, 337 का प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है।