मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा (Assembly) की 28 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव (By-Election) के पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है।
मध्य प्रदेश / मध्यप्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने अपने विधायक पद से इस्तीफ़ा दे दिया है लोधी ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को रविवार को भोपाल में विधानसभा में इस्तीफ़ा सौंपा इससे कांग्रेस के विधानसभा में सदस्यों की संख्या में और कमी आ गई है अब 230 सदस्यों के सदन में कांग्रेस के 87, बीजेपी के 107 सदस्य हैं 28 सीटों पर 03 नवंबर को उपचुनाव हो रहे हैं जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, वो सभी 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में थीं
कांग्रेस के विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफ़ा देने के बाद कहा कि मैंने अपनी इच्छा से इस्तीफा दिया है कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है उपचुनाव की तैयारियों के बीच में कांग्रेस विधायक के इस्तीफा से सियासी हंगामा बढ़ने की उम्मीद है ।