कलेक्टर IAS Karmveer Sharma ने शुक्रवार 30 अक्टूबर की ब्रीफिंग में कोरोना सबंधी अपडेट देते हुये ठंड के मौसम में संक्रमण से बचने ज्यादा सतर्कता बरतने का आव्हान नागरिकों से किया है। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन बढ़ रही ठंड को देखते हुये बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ श्वांस की बीमारी से पीड़ित एवं दूसरी गम्भीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के स्वास्थ के प्रति ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है । कलेक्टर ने आग्रह किया कि हर व्यक्ति अनिवार्यतः मास्क लगाये, फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करे और बार-बार साबुन से हाथ धोये अथवा सेनिटाइजर का इस्तेमाल करे । उन्होंने कहा कि यदि इन उपायों पर कड़ाई से अमल किया गया तो कोरोना के संक्रमण की चेन को समाप्त करने में निश्चिंत रूप से हम सफल होंगे ।

Home
Jabalpur Collecter
Top
Jabalpur Collecter शुक्रवार 30 अक्टूबर की ब्रीफिंग में अपडेट देते जबलपुर कलेक्टर कर्म वीर शर्मा
Jabalpur Collecter शुक्रवार 30 अक्टूबर की ब्रीफिंग में अपडेट देते जबलपुर कलेक्टर कर्म वीर शर्मा
कलेक्टर IAS Karmveer Sharma ने शुक्रवार 30 अक्टूबर की ब्रीफिंग में कोरोना सबंधी अपडेट देते हुये ठंड के मौसम में संक्रमण से बचने ज्यादा सतर्कता बरतने का आव्हान नागरिकों से किया है। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन बढ़ रही ठंड को देखते हुये बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ श्वांस की बीमारी से पीड़ित एवं दूसरी गम्भीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के स्वास्थ के प्रति ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है । कलेक्टर ने आग्रह किया कि हर व्यक्ति अनिवार्यतः मास्क लगाये, फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करे और बार-बार साबुन से हाथ धोये अथवा सेनिटाइजर का इस्तेमाल करे । उन्होंने कहा कि यदि इन उपायों पर कड़ाई से अमल किया गया तो कोरोना के संक्रमण की चेन को समाप्त करने में निश्चिंत रूप से हम सफल होंगे ।
Tags
# Jabalpur Collecter
# Top
Share This
About Jai Bharat Express
Top
Labels:
Jabalpur Collecter,
Top