गुरुवार 29 अक्टूबर की ब्रीफिंग में कोरोना सबंधी अपडेट देते हुये कलेक्टर Karmveer Sharma ने नागरिकों से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु त्यौहारों के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। शर्मा ने अपनी अपील में कहा है कि कल 30 अक्टूबर को ईद-मिलाद-उन-नबी का पवित्र त्यौहार है और शरद पूर्णिमा भी है। नागरिक इन त्यौहारों के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखें तथा मास्क अनिवार्य रूप से लगायें । ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि शासन की गाइड लाइन के मुताबिक त्यौहारों पर जुलूस एवं रैली निकालना पूर्णत: प्रतिबंधित है।
कलेक्टर शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर लोग बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें तथा बुजुर्गों एवं बच्चों का खास तौर पर ध्यान रखें । उन्होंने कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों में प्रशासन को अभी तक मिले सहयोग के लिए नागरिकों का आभार भी व्यक्त किया तथा आगे भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की है।