Covid 19 Update: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 68 लाख के पार, 971 लोगों की मौत - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Covid 19 Update: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 68 लाख के पार, 971 लोगों की मौत


नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़े आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 971 लोगों की मौत दर्ज की गई है. वहीं 78,524 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. देश में 9,02,425 कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं. देश में अबतक कुल 1,05,526 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. बता दें कि देश में अबतक कुल 68,35,656 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. 

अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 2,44,976 पहुंच चुकी है. वहीं अबतक इससे 39,072 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 22,186 हैं. साथ ही मरने वालों की संख्या 5616 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में एक्टिव मामलों की संख्या 45,135 है. वहीं मरने वालों की संख्या 9,984 है. 

असम में संक्रमितों की संख्या 31,786 है. यहां अबतक 785 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. उत्तर प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 43,154 पहुंच चुकी है. यहां मरने वालों की संख्या 6200 पहुंच चुकी है. वहीं पश्चिम बंगाल में 28,361 संक्रमितों की संख्या की पुष्टि की जा चुकी है वहीं मरने वालों की संख्या 5,376 पहुंच चुकी है.