नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़े आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 903 लोगों की मौत दर्ज की गई है. वहीं 74,442 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. देश में 9,34,427 कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं. देश में अबतक कुल 1,02,685 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. बता दें कि देश में अबतक कुल 66,23,816 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.
अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 2,55,722 पहुंच चुकी है. वहीं अबतक इससे 38,084 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 24,753 हैं. साथ ही मरने वालों की संख्या 5510 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में एक्टिव मामलों की संख्या 46,120 है. वहीं मरने वालों की संख्या 9,784 है.
असम में संक्रमितों की संख्या 33,324 है. यहां अबतक 749 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. उत्तर प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 46,385 पहुंच चुकी है. यहां मरने वालों की संख्या 6029 पहुंच चुकी है. वहीं पश्चिम बंगाल में 27,439 संक्रमितों की संख्या की पुष्टि की जा चुकी है वहीं मरने वालों की संख्या 5,194 पहुंच चुकी है.