आज से खुलेंगे सिनेमाहॉल लेकिन होगा इन नियमों का पालन
लॉकडाउन के कारण ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को फिर से रफ्तार देने के लिए अनलॉक में दी जायेगी छूट देश इस महीने की पहली तारीख को पांचवे चरण में प्रवेश कर गया।
करीब 07 महीनें बाद केंद्र सरकार ने आज यानी 15 अक्टूबर को सिनेमाहॉल खोलने की अनुमति दे दी है। सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने सिनेमाहॉल में जाने के लिए नई गाइडलाइन भी जारी की हैं ,कंटेनमेंट जोन से बाहर मौजूद सिनेमाहॉल्स, थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स खोले जाएंगे। सिनेमाहॉल्स के कॉमन एरिया और वेटिंग एरिया में हर एक व्यक्ति को कम से कम 06 फीट की दूरी बनाए रखनी है। कॉन्टैक्टलेस सैनिटाइजर का प्रबंध आवश्यक है। ऑडिटोरियम में अंदर जाने से पहले हर एक व्यक्ति का थर्मल स्क्रीनिंग किया जाएगा। जिनमें कोई लक्षण नहीं हैं सिर्फ उसे ही अंदर जाने की इजाजत दी जायेगी,
50 प्रतिशत क्षमता को बनाए रखने के लिए सीट्स पर टेप से क्रॉस बनाया जाएगा जिस पर बैठने की इजाजत नहीं होगी, बुकिंग विंडो में ही उन सीट्स की जानकारी डिस्प्ले कर दी जानी चाहिए। गाइड लाइन का पालन करने के लिए सैनेटाइजेशन से लेकर अन्य व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखना होगा
सिनेमा घरों में करना होगा इन नियमों का पालन
पूरे सिनेमाघर में हैंड सैनेटाइजर और सैनेटाइजेशन मशीन की व्यवस्था
हर शो के बाद हॉल को किया जाएगा सैनेटाइजन
थर्मल स्केनिंग के बाद मिलेगी इंट्री
एंट्री के समय चेक होगा आरोग्य सेतु एप ।