बिग ब्रैकिंग : जबलपुर
चोर को चोरी करने के लिए घर मे घुसना पड़ा मंहगा,वकील ने मारी गोली,
गोली लगते ही चोर की मौके पर ही हुई मौत,
जबलपुर के रामपुर छापर स्थित सत्यानंद बिहार कालोनी की है घटना,
गोरखपुर थानांतर्गत का है पूरा मामला,पुलिस ज़ाच में जुटी
एक शक्श को चोरी करने के लिए घर मे घुसना तब महंगा पड़ गया जब चोर को अपने घर मे घुसा देख एक वकील ने अपनी लाइसेन्सी बंदूक से उस चोर को गोली मार दी।जिससे उस चोर की मौक़े पर ही मौत हो गयी।
जबलपुर : मामला जबलपुर के छापर स्थित सत्यानंद बिहार कालोनी रामपुर में रहने वाले एडवोकेट विनोद कुमार मिश्रा के घर का है,जहाँ देर रात चोरी करने की नीयत से उनके घर मे एक चोर घुस गया।जिसकी भनक वकील विनोद को लग गयी चोर को अपने घर मे घुसा देख एडवोकेट विनोद मिश्रा ने अपनी लाइसेनसी बंदूक से चोर को गोली मार दी जिससे चोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी खुद वकील ने डायल 100 नंबर को दी
जानकारी के अनुसार एडवोकेट विनोद मिश्रा जबलपुर हाई कोर्ट में वकील है और उन्होंने खुद चोरी करने की नीयत से घर मे घुसे चोर को गोली मारने की जानकारी डायल 100 को कॉल करके दी थी।जिसके बाद डायल 100 सहित गोरखपुर थाने के स्टाफ और पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे और मामला जांच में लिया।
फिलहाल चोरी करने की नीयत से घर मे घुसे अज्ञात चोर की शव की अभी शिनाख्त नही हो पाई है ?
वही गोरखपुर पुलिस इस घटना की हर एंगल से अपने स्तर पर जाँच कर रही है ?
गोरखपुर पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मेडिकल भिजवा दिया गया है,
चोर कौन था और वो वकील के घर क्या करने आया था फिलहाल अभी ये पता नही चल पाया है मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे है जांच उपरांत ही कुछ कहना संभव हो पाएगा,