मल्लिकाजरुन खड़गे ने बाबरी फैसले पर असंतोष जताया - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

मल्लिकाजरुन खड़गे ने बाबरी फैसले पर असंतोष जताया

 वरिष्ठ कांर्गेंसी नेता एवं राज्यसभा सदस्य एम मल्लिकाजरुन खड़गे ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में साक्ष्य के अभाव में सभी 32 आरोपियों को बरी किये जाने संबंधी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अदालत के फैसले पर असंतोष जताया है।


वरिष्ठ कांर्गेंसी नेता एवं राज्यसभा सदस्य एम मल्लिकाजरुन खड़गे ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह खबर बहुत निराशाजनक है कि छह दिसम्बर को 1992 की जिस घटना को सबसे देखा , उस मामले में सभी आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया। एक ऐसे मुद्दे पर इस तरह का फैसला तर्कसंगत सही नहीं है जिसे जो लाखों लोगों ने देखा था। इससे न्यायपालिका पर लोगों का विास उठ सकता है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सर्वविदित तथ्य है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने राम रथ निकाला और आरएसएस के कारसेवकों को मस्जिद को ध्वस्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। भाजपा इस विध्वंस के लिए जिम्मेदार थी, तभी तो इतनी बड़ी संख्या में आरएसएस कार्यकर्ता अचानक वहां पहुंचे।