रेत चुराकर भागता हुआ ट्रक चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

रेत चुराकर भागता हुआ ट्रक चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रक में चोरी की रेत भरकर परिवहन करते चालक पकड़ा गया ट्रक मालिक की तलाश

        जबलपुर : थाना प्रभारी बरेला श्री सुशील चैहान ने बताया कि  दिनांक 19 -10-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीएफ 1798 में निवास की तरफ से चोरी की  रेत भरकर लायी जा रही है। सूचना धनपुरी चौराहा के पास नाकाबंदी की गयी निवास  तरफ से ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीएफ 1798 आता दिखा जिसे रोककर चैक किया तो ट्रक में रेत भरी हुयी थी चालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम कैलाश दास बैरागी उम्र 47 वर्ष निवासी पिपरिया थाना निवास जिला मण्डला का रहने वाला बताया एवं ट्रक में भरी रेत के संबंध मे राॅयल्टी नहीं तथा उक्त ट्रक आकाश साहू निवासी पिपरिया जिला निवास मण्डला का होना बताते हुये रेत आकाश साहू  ने उक्त रेत ग्राम धनपुरी में बेचने हेतु ट्रक में लोड करवाकर भिजवाना बताया ट्रक MP 09 जीएफ 1798 में रेत का  अवैध परिवहन करना पाये  जाने पर  ट्रक मय रेत के जप्त करते हुये चालक एवं मालिक के विरूद्ध  धारा 379, 414 भादवि  4/21 खान खनिज अधिनियम तथा 53 म.प्र. गौण खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर चालक को अभिरक्षा मे लेते हुये ट्रक मालिक आकाश साहू की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।