डबरा / मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के प्रचार के दौरान इमरती देवी की जुबान फिसल गयी। इमरती देवी अपनी ही पार्टी के खिलाफ दिए बयान के चलते चर्चा में आ गई हैं। जिसके चलते कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा हुआ है।
इमरती देवी ने कहा-पार्टी-पार्टी जाए भाड़ में
दरअसल, इन दिनों इमरती देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह प्रचार-प्रसार के दौरान कह गईं की पार्टी जाए भाड़ में। बता दें कि इमरती देवी जनसंपर्क के दौरान लोगों से बात कर रही थीं, उसी वक्त उन्होंने कहा कि 'जहां इमरती खड़ी हो जाएगी, वहां हिंदुस्तान खड़ो नहीं हो जाएगा' डबरा बालिन के संगे इमरती देवी तुम्हाई लड़ाई लड़ रही, पार्टी-पार्टी जाए भाड़ में।