जबलपुर ग्वारीघाट थानांतर्गत आने वाले पोलिपाथर रोड पर इलेक्ट्रिकल्स की शॉप में लगी आग - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर ग्वारीघाट थानांतर्गत आने वाले पोलिपाथर रोड पर इलेक्ट्रिकल्स की शॉप में लगी आग


 देर रात इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में लगी आग


शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का माल जलकर हुआ ख़ाक,



ग्वारीघाट थानांतर्गत आने वाले पोलिपाथर रोड पर थीं इलेक्ट्रिकल्स की शॉप,



जबलपुर : देर रात ग्वारीघाट थानांतर्गत आने वाले पोलिपाथर क्षेत्र में अचानक एक इलेक्ट्रिकल्स की शॉप में आग लग गयी जिससे दुकान में रखा लाखो का सामान जलकर ख़ाक हो गया।वही घटना की जानकारी लगते ही दमलक कर्मी पहुँचे और बड़ी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया पर जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँचती तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था जिसके चलते दुकान मालिक को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा।दुकान में आग लागने की मुख्य वजह शर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।



इलेक्ट्रिकल्स दुकान में आग लगने की घटना तकरीबन देर रात 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है।



जानकारी अनुसार पोलिपाथर क्षेत्र में सिंह इलेक्ट्रिकल्स के नाम से इलेक्ट्रिकल्स की दुकान है जिसके पड़ोसी ने देर रात दुकान में आग लगने की जानकारी दुकान संचालक ग्वारीघाट निवासी गीतबिहार नितेश शर्मा को दी,आग लगने सूचना मिलते ही आनन फानन दुकान मालिक दुकान पहुँचे पर जब तक उनकी दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था।


दुकान संचालक का कहना


सिंह इलेक्ट्रिकल्स के संचालक नितेश के अनुसार दुकान में रखा तकरीबन 19 से 20 लाख रुपयों का सामान शार्ट सर्किट से लगी आग की वजह से जलकर ख़ाक हो गया