मध्यप्रदेश : भोपाल में सोमवार को दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भोपाल के नहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में विधि-विधान से शस्त्र पूजन हुआ DIG इरशाद वली पारंपरिक पगड़ी और परिधान पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए और पारम्परिक तरीके से शस्त्रों की पूजा की गयी।
कोरोना के चलते पुलिस लाइन में गाइडलाइन के अनुसार शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें DIG के साथ SP , ASP समेत कुछ चुनिंदा अधिकारी और 50 पुलिसकर्मी शामिल हुए। सभी ने सादगीपूर्ण तरीके से शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए शस्त्र पूजन किया, दरअसल पुलिस के लिए दशहरा सबसे बड़ा त्यौहार होता है। इस दिन शस्त्रों की पूजा की जाती है।
DIG इरशाद वली ने सीमित संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में शस्त्र पूजन कर प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी, पूजन के बाद DIG ने परंपरा के अनुसार हर्ष फायरिंग भी की।