मध्यप्रदेश / जबलपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है एक यैसी शादी थी जिसमें बाराती की भूमिका में पुलिसकर्मी थे ,यहां तक कि टीआई माढोताल रीना पांडे जो कि युवती की मां की भूमिका में थीं, पांच साल से लिव इन में रह रही एक महिला थाने पहुंची और उसने अपने पति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई लेकिन टी आई की समझ और लड़के के परिवार वालों से बात करने के बाद उसने एक सहज तरीका निकाला महिला भी युवक से शादी करना चाहती थी, फिर उनके बीच क्या अंतर था और उन्हें हटा दिया गया पुलिस स्टेशन परिसर से सटे मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन दोनों ने धूमधाम से शादी की
टी आई की इस पहल की सराहना की जा रही है
टीआई रीना पांडे ने बताया कि शुक्रवार को 24 साल की रीवा महगवां निवासी ज्योति पटेल थाने पहुंची और बताया कि वह पांच साल से माढोताल निवासी ऋषभ साहू के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है इसके बावजूद वह शादी के लिए तैयार नहीं हो रहा है जब पुलिस ने महिला को घर भेजने के लिए कहा तो वह तैयार नहीं हुई। बोली कि वह पाँच साल आगे निकल चुकी है अब लौट नहीं सकती जहां लड़की रह रही थी वहाँ की मकान मालकिन भी उसे आगें रखने के लिए तैयार नहीं थी।
शादी में पूरा पुलिस स्टेशन शामिल हुआ
तब टीआई ने ऋषभ साहू और उसके परिवार से बात की और कानूनी पहलू समझाया। लड़की सिलाई और कढ़ाई में कुशल है। इसके बाद ऋषभ साहू और उसके परिवार के सदस्य तैयार हो गये और शनिवार को नवरात्रि के पहले दिन पुलिस स्टेशन परिसर से सटे मंदिर को फूलों से सजाया गया और दोनों ने गंधर्व विवाह किया। इस शादी में पूरा पुलिस स्टेशन शामिल हुआ। पूरे क्षेत्र में इस अनोखी शादी की चर्चा जोरो पर है