एक्सपायरी डेट की वस्तुओं में नई डेट डालकर बेचने वाला आरोपी विक्की चंदवानी एन.एस.ए. में गिरफ्तार
थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम ने बताया कि दिनाॅक 28-9-2020 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर अम्बेडकर कालोनी में 3 गोदामों में नकली व एक्सपायरी डेट का काॅस्मेटिक व घरेलू उपयोग का सामान रखा हुआ है, जिन पर कुछ लोगों के द्वारा नई डेट डालकर बाजार मे बेचकर आम जनता को धोखा दिया जा रहा है, दबिश दी गयी, अम्बेडकर कालोनी स्थित प्रमोद अग्रवाल के मकान व चंदन विहार स्थित बने गोदाम से एक्सपायरी डेट का कास्मैटिक व घरेलू उपयोग की अन्य वस्तुये कीमती लगभग 42 लाख रूपये की जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 487/2020 धारा 420, 465, 468, 273, 308 भादवि एवं 3, 7 ईसीएक्ट का अपराध ंपजीबद्ध कर प्रकरण में अनिल लिखवानी, प्रकाश चंदवानी, अनिल खत्री, जितेन्द्र वाधवानी, अनिल सिंधी, विक्की चंदवानी, कमल ज्ञानचंदानी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल मे निरूद्ध कराया गया।
दैनिक जीवन मे उपयोग मे आने वाली आवश्यक वस्तुयें जिनकी डेट एक्सपायर हो चुकी थी पर नई डेट डालकर बाजार में बेचने से मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किये जाने पर विक्की चंदवानी पिता कुमार चंदवानी उम्र 35 वर्ष निवासी अमन विहार कालोनी थाना अधारताल के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिला दण्डाधिकारी जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) के द्वारा आरोपी के अपराधिक गतिविधि केा दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर वर्तमान में केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध विक्की चंदवानी की एन.एस.ए. के वारंट में केन्द्रीय जेल में आज दिनाॅक 16-10-2020 को गिरफ्तारी की गयी है।