जबलपुर बरेला ग्राम पड़वार में दो युवकों ने लगाई फांसी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर बरेला ग्राम पड़वार में दो युवकों ने लगाई फांसी


 

  जबलपुर ब्रेकिंग न्यूज़


जबलपुर के बरेला पड़वार गांव में मामा भांजे ने लगाई एक साथ फांसी



दोनों उम्र 17 -18 साल  बताई जा रही है मृतक का नाम रोहित गौड़ और मोहित गौड़


आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं


 थाना बरेला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


                     थाना प्रभारी बरेला श्री सुशील चौहान ने बताया कि आज दिनाॅक 20-10-2020 को शाम 7-15 बजे दो युवकों के ग्राम पड़वार मे बहरा तालाब धोबीघाट के किनारे लगे बरगद के पेड़ में  फांसी लगा लेने की सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा, गाॅव वालों की काफी भीड़ मौजूद थी, बरगद के पेड़ की डिगाल के दोनों तरफ दो युवक फांसी पर लटके हुये थे, गाॅव के कुछ लड़कों ने बताया कि शाम लगभग 6-45 बजे क्रिकेट खेलकर जाते समय बरगद के पेड़ के नीचे गाॅव पड़वार के किसानी मोहल्ला के रोहित मसराम उम्र लगभग 18 वर्ष एवं मोहित मरकाम उम्र 18 वर्ष जो कि आपस मे अच्छे दोस्त थे बैठकर बात कर रहे थे, घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री अपूर्वा किलेदार एवं एफ.एस.एल. की टीम मौके पर मौजूद है।  घटना स्थल के निरीक्षण से एैसा प्रतीत हो रहा है कि रोहित एवं मोहित ने पेड़ मे चढ़कर डिगाल पर बैठकर गले मे रस्सी बांधी और दोनों डिगाल के दोनेां ओर झूल गये। प्रारम्भिक पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि रोहित मसराम मजदूरी करता था एवं मोहित मरकाम मोबाईल रिपैरिंग की दुकान मे काम करता था।