जबलपुर : तिलवारा पुल पर एका एक लोगों की भीड़ लगने का मामला सामने आया लोगों की भीड़ को देखते हुए किसी ने 100 नंबर पर डंफर हवा में लटकने की सूचना दी देखते ही देखते लोगों का हुजूम लग गया ।
जानकारी के अनुसार सुबह के समय गिट्टी से भरा ट्रक मानेगांव से जबलपुर की तरफ जा रहा था कि तभी अचानक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर मे ट्रक चालक ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक क्रमांक MP-20-GA-2900 तिलवारा पुल की रेलिंग में जा घुसा
वही ट्रक की जोरदार टक्कर से ट्रक का आधा हिस्सा पुल के नीचे और आधा हिस्सा पुल के ऊपर फंस गया। जिससे ड्राइवर ट्रक के अंदर ही फंसा रह गया।
प्रत्यक्षदरशियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी जिससे यह हादसा हुआ यह तो गनीमत रही कि सड़क पर हादसे के वक़्त वाहनों की आवाजाही कम थी जिससे हादसे में किसी को कोई हानि नहीं हुई अगर यही घटना दोपहर के वक़्त हुयी होती तो बड़े हादसे से इन्कार नही किया जा सकता था।
हादसे की जानकारी लगते ही तिलवारा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और क्रेन की मदद से पुल पर फंसे ट्रक को बाहर निकालते हुए ट्रक ड्राइवर को सही सलामत बाहर निकाला।
ट्रक चालक पर हुआ मुकदमा दर्ज
तिलवारा थाने में ट्रक चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला भी पुलिस ने दर्ज कर ट्रक को अपने कब्जे में लिया है।