ग्वालियर : मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी नेता प्रद्युम्न सिंह तोमर का एक Video वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक कांग्रेस कार्यकर्ता के पैर पड़ने की जिद पर अड़े हुए हैं ।
चरणों में बैठे मंत्री से कांग्रेस नेता ने कहा मैं गद्दारी नहीं कर सकता
VIREAL VIDEO में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं, प्रद्युम्न सिंह तोमर चाहते हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता उनके लिए चुनाव प्रचार करें। अपने आग्रह को मनवाने के लिए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उस कांग्रेसी कार्यकर्ता के पैरों में बैठ जाते हैं लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता कहता है कि मैं गद्दारी नहीं कर सकता कांग्रेस नेता ने आश्वस्त किया कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी को कह दूंगा कि वह आप को वोट दें लेकिन मुझे कांग्रेस के पोलिंग बूथ पर बैठना पड़ेगा, कांग्रेस नेता का बेटा भी यही बात दोहराते हुआ सुनाई दे रहा है।