मंत्रों की शक्ति चमत्कारी होती है। यदि शुद्ध उच्चारण से मंत्र बोले जाये तो निश्चित ही शुभ फल की प्राप्ति होती है। धन का अभाव हो या फिर स्वास्थ्य परेशानी में व्यक्ति घिरा हुआ हो, मंत्र जाप से परिणाम सार्थक निकल सकते है। किसी भी व्यक्ति के लिये स्वस्थ्य रहना जरूरी है क्योकि यह ऐसा अनमोल धन है जो हर कोई चाहता है। कई बार व्यक्ति ऐसी बीमारियों की चपेट में आ जाता है, कि दवाईयां खाने के बाद भी बीमारी दूर नहीं होती है।
शास्त्रों में ऐसे मंत्रों का उल्लेख है, जिनका जाप दवाईयों के सेवन के साथ किया जाये तो निश्चित ही कठिन या असाध्य रोगों से मुक्ति मिल सकती है। हालांकि व्यक्ति को इसके लिये ईश्वर पर विश्वास रखना जरूरी है। बीमारी को दूर करने के लिये इस मंत्र का जाप फलदायी होता है -
’’ ऊॅ अच्युताय नमः, ऊॅ गोविंदाय नमः, ऊॅ अनंताय नमः । ’’
उपरोक्त मंत्र का जाप विश्वास व श्रद्धा के साथ प्रारंभ करना चहिये। आषाढ माह की पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से दूसरे दिन के सूर्योदय तक इस मंत्र का जाप करने से यह सिद्ध हो जाता है और व्यक्ति स्वस्थ्य तो होता ही है, लक्ष्मी का भी आशीर्वाद उसे मिलता है।