खेल खेल में बच्चों का आपस में विवाद हो गया । बच्ची ने विवाद की जानकारी अपने पिता को बतायी जिस पर बच्ची के पिता ने विवाद करने वाले दूसरे बच्चे के प्राइवेट पार्ट पर गरम चिमटे से दाग दिया। गुरुवार को पीड़ित परिवार ने चाइल्ड लाइन से संपर्क किया और थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी करन सिंह के मुताबिक 11 साल का बालक गुरुवार दोपहर रिश्तेदार की बेटी के साथ खेल रहा था। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर बच्ची ने घर जाकर बालक की शिकायत कर दी। इससे नाराज बच्ची के पिता ने बालक को पकड़कर उसके प्राइवेट पार्ट को गरम चिमटे से दाग दिया।
बालक के घरवालों ने गुरुवार को चाइल्ड लाइन से संपर्क किया, जहां उसकी काउंसलिंग की गई। इसके बाद ईंटखेड़ी थाने भेजा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर मारपीट और जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।