पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने गुरुवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. बीजेपी की ओर से जारी घोषणा पत्र में 5 सूत्र, 1 लक्ष्य, 11 संकल्प का वादा किया गया है. वहीं पार्टी ने सरकार आने पर पूरे बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीन लगवाने और 19 लाख नौकरी देने का वादा किया है।
![](https://1.bp.blogspot.com/-7Kd9qaiRHuA/WaEtZyc70TI/AAAAAAAADsA/7WUYBVoY-UwwjdEP3kDFPvH9htN0dDKgQCLcBGAs/s1600/demo-image.jpg)
Home
Bihar
patna
Politics
TOP.
Bihar Election BJP का घोषणापत्र जारी तेजस्वी के 10 लाख के जवाब में 19 लाख नौकरी मुफ्त कोरोना वैक्सीन का वादा
Bihar Election BJP का घोषणापत्र जारी तेजस्वी के 10 लाख के जवाब में 19 लाख नौकरी मुफ्त कोरोना वैक्सीन का वादा
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने गुरुवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. बीजेपी की ओर से जारी घोषणा पत्र में 5 सूत्र, 1 लक्ष्य, 11 संकल्प का वादा किया गया है. वहीं पार्टी ने सरकार आने पर पूरे बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीन लगवाने और 19 लाख नौकरी देने का वादा किया है।