भारत में जारी है कोरोना की डरावनी रफ्तार संक्रमितों की संख्या 70 लाख के पार 24 घंटे में 74383 नए केस 918 मौतें - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

भारत में जारी है कोरोना की डरावनी रफ्तार संक्रमितों की संख्या 70 लाख के पार 24 घंटे में 74383 नए केस 918 मौतें


 

 October 11, 2020


भारत में कोरोना वायरस की डरावनी रफ्तार जारी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 लाख के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों को मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 74,383 नए केस सामने आए हैं और 918 लोगों की मौत हो गई है।

देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,53,807 हो गई है। इसमें कोरोना के 8,67,496 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 60,77,977 लोगों को इलाज के बाद अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1,08,334 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।