October 11, 2020
भारत में कोरोना वायरस की डरावनी रफ्तार जारी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 लाख के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों को मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 74,383 नए केस सामने आए हैं और 918 लोगों की मौत हो गई है।
देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,53,807 हो गई है। इसमें कोरोना के 8,67,496 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 60,77,977 लोगों को इलाज के बाद अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1,08,334 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।