अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
थाना प्रभारी घमापुर श्री दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि आज दिनाॅक 17-10-2020 की सुबह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कुचबंधिया मोहल्ला निवासी दिवाकर कुचबंधिया अपने घर के सामने आंगन में प्लास्टिक के गुम्मो में अवैध शराब अधिक मात्रा मेे रखे हुये बेचने हेतु खडा है । सूचना पर तत्काल दबिश गयी मुखबिर के बताये घर के सामने एक युवक खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पकडा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम दिवाकर कुचबंधिया उम्र 25 वर्ष निवासी कुचबंधिया मोहल्ला बताया जो तलाशी लेने पर आंगन मे बने बाथरूम के अंदर 4 गुम्मो में 60 लीटर कच्ची शराब अवैध रूप से रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।