पुलिस आरक्षक अविनाश राय ने एक डेढ़ साल की मासूम को 50 बार सिगरेट से दाग दिया - Jai Bharat Express

main-logo-1

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

demo-image

पुलिस आरक्षक अविनाश राय ने एक डेढ़ साल की मासूम को 50 बार सिगरेट से दाग दिया

20201031_151339

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस की बेरहमी सामने आई है। बालोद में पदस्थ आरक्षक अविनाश राय ने एक डेढ़ साल की मासूम को 50 बार सिगरेट से दाग दिया। जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी मकान मालिक से उधार के पैसे वसूलने गया था।
20201031_153326
पुलिसकर्मी ने अपने मकान मालकिन की डेढ़ साल की बेटी की  बेरहमी से पिटाई करने के साथ साथ  सिगरेट से उसे  जला दिया क्योंकि मासूम बच्ची उसे पापा नहीं कह रही थी बच्ची की मां उसे जख्मी हालत में लेकर बालोद थाने पहुंची और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं बच्ची की मां ने बताया कि दुर्ग रक्षित केंद्र में तबादला से पहले रक्षित केन्द्र बालोद में पदस्थापना के दौरान आरक्षक अविनाश राय मेरे मकान में किराए से रहता था। और उसने कुछ पैसे उधार दे रखे थे, जिसकी वसूली के लिए वह 24 अक्टूबर को मेरे घर में आकर रुका हुआ था। 29 अक्टूबर को रात में बच्ची को मेरे को पापा बोलने के लिए दबाव डालने लगा। बच्ची ने जब पापा नहीं बोला तो गंदी गंदी गाली देते हुए बच्ची का चेहरा, पेट, पीठ और हाथ पूरे शरीर को सिगरेट से जला दिया। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डी एम अवस्थी ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

Contact Form

Name

Email *

Message *

Contact Form

Name

Email *

Message *