पिकअप वाहन के डाले में बने कैबिन के अंदर लोड कर 28 पेटियो में लायी जा रही 1400 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 40 हजार रूपये की मय वाहन के जप्त
नाम पता गिरफ्तार आरोपी -
1. मोहम्मद इमरान अंसारी पिता अब्दुल समद अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी नगीना मस्जिद के पास थाना गोहलपुर
2. सुदेश जाट पिता बनवारी लाल जाट उम्र 58 वर्ष निवासी पूर्वी बेलबाग कंजर मोहल्ला थाना बेलबाग
3. अमोल जाट पिता स्व.सुभाष चंद्र जाट उम्र 45 वर्ष निवासी कंजर मोहल्ला थाना बेलबाग
4. मुकेश जाट पिता बनवारी लाल जाट उम्र 55 वर्ष निवासी कंजर मोहल्ला थाना बेलबाग
जप्ती - 1- 28 पेटी में 1400 पाव गोवा विस्की अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 40 हजार रूपये
2- आटो वाहन क्रमाक एम.पी. 20 जी.ए. 7039
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध शराब तस्करी की करने वालो को चिन्हित करते हुये कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चैहान द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारियों एवं क्राईम ब्रांच की टीम को लगाया गया है।
दिनांक 23.10.2020 को विश्वसनीय मुखबिर मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में अधिक मात्रा मे शराब लोड कर सिवनी की ओर से जबलपुर ले जायी जा रही है। अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर थाना बरगी पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम हुल्की, कालादेही, रमनपुर एन. एच. 07 रोड ग्राम हुल्की यात्री प्रतिक्षालय के सामने नाका बंदी की गई रमनपुर की ओर से वाहन क्रमाक एम. पी. 20 जी.ए. 7039 आता दिखा, जिसका चालक पुलिस को देखकर गाडी को तेजी से भगाने लगा जिसे पीछा कर रोका गया तो वाहन खडा कर वाहन का चालक एवं वाहन मे बैठे हुये तीन लोग पुलिस को देखकर लुकने छिपने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया l नाम पता पूछने पर आटो वाहन चालक ने अपना नाम मोहम्मद इमरान अंसारी पिता अब्दुल समद अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी नगीना मस्जिद के पास थाना गोहलपुर जबलपुर, एवं गाडी मे बैठने वाले तीनो लोगो ने अपने नाम पता क्रमशः 1.सुदेश जाट ,2.अमोल जाट 3-.मुकेश जाट तीनों निवासी कंजर मोहल्ला थाना बेलबाग बताये ।
पिकअप वाहन क्रमाक एम.पी. 20 जी.ए. 7039 सामने एवं ऊपर से फुल बाडी कवर तथा पीछे से हाफ डाला लगा हुआ है एवं डाले के अंदर एक कैबिन बना हुआ है जिसका दरवाजा स्क्रू से कसा हुआ है, कैबिन के दरवाजे के स्कू खोलकर चेैक करने पर सफेद कलर के कार्टून की 28 पेटी में 1400 पाव गोवा विस्की अंग्रेजी शराब रखी मिली, उक्त वाहन चालक से शराब परिवहन करने के संबंधी दस्तावेज के सम्बंध मे पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया, तथा सघन पूछताछ पर जिला छिन्दवाडा के पांडुरना में एक खदान के पास एक अज्ञात व्यक्ति मिला, जिससे चारों ने मिलकर उक्त शराब खरीदी तथा चारो उक्त अंग्रेजी गोवा शराब गाडी मे लोड कर छिन्दवाडा, सिवनी, धूमा होते हुये जबलपुर लेकर आ रहे थे । पिकअप वाहन मे लोड 28 पेटी मे 1400 पाव अंग्रेजी गोवा शराब कीमती 1 लाख 40 हजार रूपये का मय पिकअप वाहन के जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये चारोें को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर प्रकरण विेवेचना मे लिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बरगी श्री शिवराज सिह उप निरीक्षक विजय कुमार धुर्वे, के.के. ब्रम्हे, आरक्षक विशन, अरविंद, इन्द्रकुमार, कृपाराम, तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिह, आरक्षक सुग्रीव तिवारी, ज्ञानेन्द्र पाठक, सादिक अली, जितेन्द्र दुबे, अजय यादव, सायबर सेल के आरक्षक अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही।