नई दिल्ली : पाकिस्तान के पेशावर में एक मदरसे के पास धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि यह मदरसा, दीर कॉलोनी में स्थित है. मौके पर पहुंची राहत और बचाव टीम का कहना है कि इस धमाके में 20 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से अधिकतर की हालत गंभीर है। पाकिस्तान की DAWN न्यूज ने पुलिस के हवाले से दावा किया है कि इस धमाके में अब तक 7 की मौत हो गई, जबकि 70 से अधिक बच्चे घायल हैं. अभी धमाके के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. कुछ लोगों का कहना है कि यह सिलेंडर ब्लास्ट है. हालांकि, मौके पर पहुंचे अफसर मामले की छानबीन कर रहे हैं. सभी घायलों को एलआर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह विस्फोट मदरसे में कुरान की पढ़ाई के समय हुआ ,उन्होंने कहा कि किसी ने मदरसे में विस्फोटकों से भरा बैग रखा था , पुलिस अधिकारी मोहम्मद अली गंदापुर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों में दो शिक्षक भी शामिल हैं।