पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपराधों में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण/क्राईम) श्री गोपाल खांडेल, एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम को शातिर अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है ।
वारिश मिश्रा पिता गायत्री शरण मिश्रा निवासी बंधैया मोहल्ला थाना गोहलपुर’ का एक शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध हत्या प्रयास के 03, मारपीट के 05, अवैध शस्त्र का 01 अपराध पंजीबद्ध है जो थाना माढ़ोताल के अपराध क्रं.459/19 धारा 344,365,366,323,506,34 भादवि में फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा 3000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित किया गया था साथ ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा वारिश मिश्रा के आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखेते हुये राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया।
आदेश के परिपालन में वारिश मिश्रा के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिला दण्डाधिकारी जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) के द्वारा आरोपी के अपराधिक गतिविधि केा दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किया गया। विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर आज दिनाॅक 16-10-2020 केा घेराबंदी कर वारिस मिश्रा को पकड़ा गया, एवं थाना माढ़ोताल के अपराध क्रं.459/19 धारा 344,365,366,323,506,34 भादवि में विधिवत गिरफ्तारी करते हुये जारी एन.एस.ए. के वारंट में भी गिरफ्तार करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर निरूद्ध कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के आदेशानुसार एैेसे गुण्डे बदमाश जिनकेे स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, एन.एस.ए. के तहत कार्यवाही करते हुये आज दिनाॅक 16-10-2020 को एन.एस.ए. में जारी 50वें वारंट की तामीली की गयी है।
उल्लेखनीय भूमिका - शातिर अपराधी वारिश मिश्रा निवासी बंधैया मोहल्ला को पकड़ने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा, प्रधान आरक्षक अशोक, आरक्षक लखन निषाद, सचिन, दिनेश, शशिप्रकाश, प्रेम, संदीप की सराहनीय भूमिका रही ।