शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर ड्यूटी के दौरान उप निरीक्षक पर कार चढ़ाने का प्रयास करने वाला कार चालक गिरफ्तार
जबलपुर : थाना प्रभारी केैण्ट विजय तिवारी ने बताया कि दिनांक 26-10-2020 को थाना कैंट मे पदस्थ उप निरीक्षक गौरीशंकर यादव टीआई क्रासिंग पर आरक्षक दिनेश एवं विष्णु के साथ कानून एवं यातायात व्यवस्था हेतु डियूटी पर तैनात थे, रात्रि लगभग 1 बजे एक चार पहिया सफेद रंग की गाड़ी रांग साईड से आयी जो यातायात को बाधित कर रही थी, वाहन चालक को समझाया गया, समझाइस के दौरान वाहन के नम्बर एवं वाहन तथा वाहन चालक के फोटो मोबाइल से खींचते हुये कार को पार्किंग में लगाने को कहने पर वाहन चालक द्वारा वाहन पार्क न करते हुये उप निरीक्षक गोैरीशंकर यादव केे साथ धक्का मुक्की कर शासकीय कार्य में बाधा डालते हुये, कार क्रमांक एमपी 17 सीए 5040 के चालक ने अपनी कार तेज गति एवं लापरवाही से चलाते हुये उप निरीक्षक के ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया, उप निरीक्षक ने आत्मरक्षा में कार का बोनट पकड़ लिया , कार न रूकने एवं तेजी से आगे बढ़ाने पर उप निरीक्षक बोनट पर आत्मरक्षार्थ चढ़ गया तो कार चालक जानबूझकर लापरवाही से तेज गति से चलाते हुये यादगार चौक की तरफ ले गया एवं यादगार चौक पर गिराने के आशय से ब्रेक लगा दिया जिससे उप निरीक्षक गौरशंकर यादव गिर गय़े, जिससे उनके कंधे में चोट आ गयी, कार चालक कार को तेज गति से गन तिराहे की तरफ भाग गया। उप निरीक्षक गौरी शंकर यादव की रिपोर्ट पर धारा 279, 337, 332, 353, 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तारी किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर पतासाजी करते हुये प्रेमनगर मदनमहल निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ जाॅली पिता चरणदीप सिंह उम्र 28 वर्ष जो कि होटल मैनेजमेंट का कार्य करता है को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार जप्त करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है।