नई दिल्ली. जापान को पीछे छोड़ते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) साल 2050 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. भारत से आगे पहले नंबर पर अमेरिका और दूसरे नंबर पर चीन होगा. लैंसेंट की एक मेडिकल जर्नल (Lancent Medical Journal) की एक स्टडी में इस बारे में जानकारी दी गई है. इस जर्नल में दुनियाभर के देशों में काम करने वाली आबादी के बारे में स्टडी की गई है. 2017 में भारत दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी. इसी को आधार मानते हुए इस स्टडी में कहा गया कि 2030 तक भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. 2030 में भारत से आगे अमेरिका, चीन और जापान होंगे. वर्तमान में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. फ्रांस और ब्रिटेन भी भारत से आगे हैं.
सरकार ने 2047 तक का लगाया है अनुमान
केंद्र सरकार का अनुमान भी कुछ इसी प्रकार है. नीति आयोग के चेयरमैन राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने इसी साल मई में कहा था कि साल 2047 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. हालांकि, कोरोना वायरस महामारी और अर्थव्यवस्था पर पड़ते इसके प्रभाव को देखते हुए मौजूदा अनुमान कम आशावादी दिखाई दे रहा है.
इस सदी में सबसे ज्यादा काम करने वाली आबादी बना रहेगा भारत
Lancet पेपर इस बात की भी चेतावनी दी गई कि चीन और भारत में काम करने की आबादी में भारी गिरावट आई है. इस दौरान नाइजीरिया में काम करने वाली आबादी में इजाफा होगा. हालांकि, इसके बावजूद भी इंडिया काम करने वाली आबादी के मामले में टॉप पर होगा. इसमें कहा गया कि 2100 तक भारत दुनियाभर में सबसे ज्यादा काम करने वाली आबादी बना रहेगा. भारत के बाद नाइजीरिया, चीन और अमेरिका का नंबर होगा.