पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि आज विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम ककरतला तरफ से डम्फरो में अवैध मुरूम खुदाई कर परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर ग्राम ककरतला मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहाॅ 2 डम्फर अवैध रूप से मुरूम का परिवहन करते हुये दिखे, पुलिस को देखकर डम्फर क्रमंाक एमपी 49 जी 0431 एव डम्फर क्रमांक एमपी 20 जीए 4781 का चालक डम्फर मे लोड अवैध मरूम वहीं खाली कर भाग गये। दोनेां डम्फर चालको द्वारा शासन के खनिज मुरूम की चोरी कर अवैध परिवहन करते पाये जाने पर दोनो डम्फर चालको के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।