थाना घमापुर अपराध क्रमांक 945/2020 धारा 392 भादवि
नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
1- रोहन कुचबंधिया पिता लक्ष्मी प्रसाद कुचबंधिया उम्र 20 वर्ष निवासी कुचबंधिया मोहल्ला घमापुर
2-ऋतिक कुचबंधिया पिता विनोद कुचबंधिया उम्र 20 वर्ष निवासी कुचबंधिया मोहल्ला घमापुर
फरार आरोपी- 1-राधे चैधरी निवासी संगम टेैंट के पास कुचबंधिया मोहल्ला
जप्ती: - छीने हुये रूपयों में से 970 रूपये जप्त।
थाना घमापुर में आज दिनांक 13-10-2020 की सुवह लगभग 4 बजे सुधीर बेन उम्र 30 वर्ष निवासी रांझी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनंाक 12-10-2020 को उसका दोस्त संजय ठाकुर मेट्रांे अस्पताल जबलपुर में सीने में दर्द होने से भर्ती हुआ था संजय के भाई संदीप ठाकुर ने फोन कर बताया कि इलाज हेतु पैसों की आवश्यकता है तो वह अपने पास रखे 5300 रूपये लेकर अपने दोस्त अनुराग पटेल के साथ मेट्रो अस्पताल मोटर सायकिल से जा रहा था रात्रि लगभग 11-45 बजे तेलमिल कुचबंधिया मौहल्ला रोड पर पहुचा जहाॅ 3 अज्ञात लड़के मिले जो उसकी गाड़ी रोककर बोले कि तू हम लोगों को गाली क्यों दे रहा है, ऐसा कहते हुये एक लड़के ने अपने पास रखा चाकू निकालकर उसके पेट में अडा दिया तथा अन्य 2 लड़कों ने उसे पकड़कर उसके जेब से पर्स में रखे 5300 रूपये छीनकर पास खड़ी नीले रंग की एवेन्जर मोटर सायकल से भाग गये जाते समय 2 लड़के जिसने चाकू अडाया था उसे राधे चैधरी नाम से बुला रहे थे । रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
गठित टीम के द्वारा तेलमिल के पास पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि संगम टैंट हाउस के पास रहने वाला राधे चैधरी अपने दो साथी कुचबंधिया मोहल्ल निवासी रोहन कुचाबंधिया एवं ऋतिक कुचबंधिया के साथ बैठा हुआ था, तीनों तेजी से मोटर सायकिल से भागते हुये देखे गये है यह जानकारी लगते ही राधे चैधरी के घर पर पतासाजी करते हुये दबिश दी गयी जो घर पर नहीं मिला, कुचबंधिया मोहल्ला में दबिश देते हुये रोहन कुचबंधिया एवं ऋतिक कुचबंधिया को पकडा गया तथा सघन पूछताछ की गयी तो दोनों ने राधे चैधरी के साथ रूपये छीनकर राधे की ही मोटर सायकिल में भाग जाना स्वीकार करते हुये रूपये आपस में बांट लेना बताया । दोनो आरोपियों से छीने हुये रूपयों में से 970 रूपये जप्त करते हुये फरार राधे चैधरी की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका - लुटेरों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी घमापुर श्री दिलीप श्रीवास्तव , उप निरीक्षक सतीष अनुरागी, प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह, आरक्षक रवि पंचेश्वर , संजीव सिंह की सराहनीय भूमिका रही।